एल्कोहल-नशे के सेवन से बढ़ रहे किडनी के रोग:अलीगढ़ में भी किडनी के रोगों का होगा बेहतर उपचार, यूरोलॉजी व किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू

 

 

एल्कोहल व अन्य तरह के नशे के सेवन, अनियमित खानपान और अस्त व्यस्त दिनचर्या के कारण लोगों में किडनी के रोग बढ़ रहे हैं। दर्द निवारक दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल भी किडनी पर असर डालता है और क्रोनिक किडनी के रोगों को बढ़ाता है। इसलिए इससे बचाव के लिए लोगों को अपनी दिनचर्या में सुधार करना होगा। यह बात दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के डॉ. पंकज गौड़ ने बताई। उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाद अब अलीगढ़ में भी लोगों को किडनी का बेहतर उपचार मिल सकेगा, इसके लिए अलीगढ़ में किडनी मरीजों के लिए ओपीडी शुरू की जा रही है।

हर महीने के तीसरे शनिवार को होगी ओपीडी

डॉ पंकज गौड़ ने बताया कि मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज ने अलीगढ़ में यूरोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू की है। यह ओपीडी हर महीने के तीसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से 1 तक कुमार नर्सिंग होम में संचालित की जाएगी। इस दौरान मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के एक्सपर्ट की देखरेख में यहां मरीजों की जांच की जाएगी और उन्हें बेहतर इलाज मुहैय्या कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अलीगढ़ के कुमार नर्सिंग होम मिलकर के साथ यह विशेष ओपीडी शुरू की है। जिससे अलीगढ़ के लोगों को बेहतर इलाज और परामर्श पाने के लिए अब दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।

यूरोलॉजी व किडनी डिसऑर्डर की बढ़ रही समस्या

डॉ पंकज गौड़ ने बताया कि पहले बड़े शहरों में यह समस्याएं देखने को मिलती थी, लेकिन आज छोटे और मझोले शहरों में भी किडनी के मरीज बढ़ रहे हैं। यूरोलॉजी व किडनी डिसऑर्डर की समस्याएं इसमें सबसे ज्यादा है। रामघाट रोड स्थित कुमार नर्सिंग होम में चलने वाली ओपीडी में इस तरह की सभी समस्याओं का बेहतर इलाज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी यूरोलॉजी टीम यूरोलॉजिकल और किडनी रोगों से जुड़ी सभी समस्याओं से निपटने में व्यापक अनुभव रखती है। उनका लक्ष्य मरीजों को अपने घर के पास ही रोग का प्रभावी प्रबंधन और विशेष चिकित्सा मदद उपलब्ध कराना है। अलीगढ़ में ओपीडी सेवाएं शुरू करने से शहर और आसपास के लोगों को सभी तरह की चिकित्सा सहायता मिल जाएगी।