फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम ने रोहतक में परामर्श ओपीडी खोली

रोहतक : सोनीपत रोड स्थित पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला परिसर में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल की ओपीडी शुरू हो गई। नियमित सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक परामर्श ओपीडी होगी। श्रीराम दास भ्याना मेमोरियल ट्रस्ट, नगर निगम ने फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से यह ओपीडी सेवा शुरू की है। ट्रस्ट में पंजीकृत सीनियर सिटीजन और सदस्यों को मुफ्त में परामर्श मिलेगा। जबकि नगर निगम के सभी 22 पार्षदों को 30-30 कूपन दिए जाएंगे। इन कूपन के माध्यम से लोग मुफ्त में परामर्श पा सकेंगे।

 

पत्रकारों से वार्ता करते हुए नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना ने संयुक्त रूप से बताया कि फोर्टिस अस्पताल, श्रीराम सरन दास भ्याना मेमोरियल ट्रस्ट और नगर निगम ने मेडिकल सेंटर का संचालन हो गया है। इस मेडिकल सेंटर में सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सक बैठेंगे। नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षदों को प्रति माह 30-30 निश्शुल्क परामर्श कूपन भी दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रति माह 1000 जरूरतमंद लोगों को निश्शुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। यदि कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति इस मेडिकल सेंटर के माध्यम से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाता है तो उसके बिल पर 15 प्रतिशत की छूट का लाभ भी दिया जाएगा। इस मेडिकल सेंटर में टेलीमेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर ने की। वहीं, बाद में मेयर के अलावा बाबा गुलाब पुरी महाराज, फोर्टिस अस्पताल की वाइस प्रेसीडेंट डा. रितु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वार्ड-14 के पार्षद राधेश्याम ढल ने किया। इस दौरान समाजसेवी सुभाष गुप्ता, वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह अहलावत, वार्ड-5 के पार्षद गीता, वार्ड-6 के पार्षद सुरेश किराड़, मनोनीत पार्षद अमित बंसल, वार्ड-8 के पार्षद सुनील कुमार सोनू, मनोनीत पार्षद राजेश सक्सेना, मनोनीत पार्षद आदेश सक्सेना, क्रिटिकल केयर के डाक्टर संदीप दीवान, बोन मेरो के डायरेक्टर डा. राहुल भार्गव, नगर निगम के भूमि अधिकारी सुरेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।