कैंसर डे पर विशेष:एनसीआर की महिलाओं में भी तेजी से बढ़ रहा फेफड़े का कैंसर I

कैंसर डे पर विशेष:एनसीआर की महिलाओं में भी तेजी से बढ़ रहा फेफड़े का कैंसर  I

पिछले 20 वर्षों से महिलाओं में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे I 

हालांकि लंग्स कैंसर के मामले पुरुषों में ज्यादा पाए जाते हैं, लेकिन पिछले 20 वर्षों से महिलाओं में इस कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसी पीड़ित महिलाओं में धूम्रपान नहीं करने वाली महिलाओं की तादाद बहुत ज्यादा है। गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मैमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ निदेशक और विभाग प्रमुख डॉ. अनिल कुमार आनंद ने कहा कि एनसीआर में घरों में वायु प्रदूषण के खतरों और खराब वेंटिलेशन व्यवस्था के बारे में भारतीय महिलाओं को जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है। एनसीआर के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में महिलाओं में लंग कैंसर के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण घर और बाहर के वायु प्रदूषण ही हैं।