आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से कैंसर के इलाज में क्रांति

आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से कैंसर के इलाज में क्रांति

कैंसर का उन्नत उपचार : मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग़ की आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं श्रेष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा

पानीपत8 फरवरी 2022: कैंसर के इलाज में आधुनिक टेक्नोलॉजी तथा एडवांस्ड उपचार विकल्पों के बीच इस बारे में जागरूकता फैलाना जरूरी हो गया है कि अब मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग में सभी प्रकार तथा सभी चरणों के कैंसर का इलाज नई टेक्नोलॉजी और कैंसर विशेषज्ञों की मदद से संभव हो गया है।

अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी, विशेष क्लिनिकल सुविधा और सर्वश्रेष्ठ डायग्नोस्टिक क्षमताओं के कारण मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग छोटे—से—छोटे कैंसर का पता लगाने में भी सक्षम है और साथ ही सबसे एडवांस्ड मामलों का भी यहां इलाज हो सकता है। मैक्स अस्पताल शालीमार बाग पानीपत के सबसे नजदीक होने के कारण, जरूरतमंद मरीजों को सही समय पर विशेषज्ञों और उच्च क्वालिटी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है चाहे वे किसी भी क्षेत्र से हों।

 

मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग, नई दिल्ली में सर्जिकल आॅन्कोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर और विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र डबास ने कहा, 'मैक्स इंस्टीट्यूट आॅफ कैंसर केयर, मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग में हमारे पास अत्याधुनिक सर्जिकल टेक्नोलॉजी, दा विन्सी शी सर्जिकल रोबोट हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से हम अत्यंत परिशुद्धता के साथ कठिन से कठिन सर्जरी को सफल अंजाम देते हैं। इससे मरीज का रक्तस्राव कम से कम होता है, उसे अस्पताल में कम समय रुकना पड़ता है और रिकवरी तेज होती है।'

 

चिकित्सकों के मुताबिक, भारत के पुरुषों और महिलाओं में समयपूर्व मृत्यु दर बढ़ने का एक प्रमुख कारण कैंसर है। देश में कैंसर के मामलों की बढ़ती घटनाएं इस रोग के प्रति लोगों में जागरूकता के अभाव को ही साबित करती हैं और शुरुआती जांच नहीं कराने से लोगों की जीवनशैली का स्तर कमजोर पड़ता जाता है।

 

मैक्स हॉस्पिटल, शालीमार बाग में रेडिएशन आॅन्कोलॉजी के निर्देशक डॉ. राजेंद्र कुमार ने कहा, 'रेडिएशन थेरपी में हाल की हुई प्रगति से ऐसे कैंसरों का इलाज भी अब संभव हो गया है जिनका सर्जरी या कीमोथेरपी से इलाज नहीं हो सकता है। हम सर्जरी के बाद रेडिएशन थेरपी के जरिये कैंसर की पुनरावृत्ति की संभावना खत्म कर सकते हैं और प्रभावित हिस्सों को पूरी तरह कैंसर मुक्त तथा दोहराव से मुक्त कर सकते हैं। रेडिएशन में हुई प्रगति से हम बाएं हिस्से के ब्रेस्ट कैंसर का भी इलाज कर सकते हैं और दिल को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रख सकते हैं। रेडिएशन सिर और गर्दन के कैंसर के ऐसे मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है जो इस तरक्की की बदौलत सामान्य जिंदगी में लौट सकते हैं।'

 

हुक्का के प्रचलन सेहाल के दिनों में मैक्स अस्पताल शालीमार बाग में मुंह के कैंसर के कई मामलों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। नवीनतम प्रगति और रोबोट असिस्टेड सर्जरी के आगमन से प्रक्रियाएं पूरी तरह से दुर्लभ हो गई हैं। पारंपरिक प्रक्रियाओं के विपरीत रोबोट असिस्टेड सर्जरी मरीज के चेहरे की सुंदरता और भाषण स्पष्टता को बनाए रखती हैं।

 

हाल की तरक्की और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में आए सुधार के कारण इस क्षेत्र का कोई भी मरीज अब आपात स्थिति में भी बहुत कम समय के अंदर मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग पहुंच सकता है। मरीजों के लिए यह अतिरिक्त लाभ है जिससे न सिर्फ इलाज के लिए उपयुक्त विंडो अवधि की बचत होती है बल्कि उन्हें विश्व स्तरीय विशेषज्ञों की राय और सेवाएं भी मिल जाती हैं।  

मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग, नई दिल्ली में ही मेडिकल आॅन्कोलॉजी के निर्देशक डॉ. सज्ज्न राजपुरोहित ने कहा, 'कई सारे दुष्प्रभावों के बावजूद कीमोथेरपी को दशकों से कैंसर के इलाज का उपयुक्त विकल्प माना जाता है। हालांकि इम्युनोथेरपी और टारगेटेड थेरपी भी उचित विकल्प है जो बड़ी तेजी से कैंसर के इलाज का सबसे पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है। इम्युनोथेरपी उन मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी है जो एडवांस्ड चरण में भी अपने सर्वाइकल कर्व को 30 फीसदी तक सुधारने के लिए इलाज कराना चाहते हैं।'

हाल के आंकड़े बताते हैं कि कैंसर के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन साथ ही कैंसर के इलाज में कई आधुनिक चिकित्सा पद्धतियां भी उपलब्ध हो गई हैं। हालांकि ज्यादातर लोग जानकारी के घोर अभाव तथा कैंसर के इलाज से जुड़े मिथकों के कारण इस तरक्की का लाभ नहीं उठा पाते हैं।